Monday, May 21, 2018

छोटे पठान ने पहली बार रोजा रखा

दोपहर होने तक भूख प्यास से परेशान हो गया

फिर उसने एफएम रेडियो पे फोन किया

Ladki बोली ...जी कहिये क्या सुनना पसंद करेंगे आप

वो रो पड़ा और बोला...

बाजी हमको मगरिब की अज़ान सुना दो 😃😃😜😜😜
चाय से  शुरू हुई थी ये सरकार…..

गाय पे अटक गई…

विकास की मम्मी  रास्ते में कही भटक गई…..

 लडकियां भाव खा रही हैं..

लडके धोखा खा रहे हैं…

पुलिस रिश्वत खा रही हैं…

‍♀नेता माल खा रहे हैं….

किसान जहर खा रहा है…

जवान गोली खा रहा है…

कौन कहता है कि भारत भूखा मर रहा है ???

 झाडू वाला मुख्यमंत्री है

चाय वाला प्रधानमंत्री हैं

12वी पास देश की शिक्षा मंत्री हैं

अंगूठा टेक सरपंच

और

हम ग्रेजुएट डिप्लोमा वाले FACEBOOK WHATSAPP पर

ग्रुप-ग्रुप खेल रहे हैं

                     अकेला आदमी

परिवर्तन लाता है

और

शादीशुदा

सब्जी लाता है

जिनको हम चुनते हैं…वो ही हमें धुनते हैं..

चाहे बीवी हो या नेता…दोनो कहाँ सुनते हैं..

 “बुद्धी” का उपयोग करनेवाले जापान में…

603 किमी./घंटा रफ्तार वाली ट्रैन के बाद,

7G की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है…

और इंडिया में   “पढ़े-लिखे”

लोग 

Whatsapp पर 11 लोगों को

”ॐ नम: शिवाय:” भेजकर

फ्री बैलेंस और चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।।



और तो और नही भेजा तो

अप्रिय घटना की चेतावनी ओर दे देते है .

अगरबत्ती दो प्रकार की होती है… –



एक भगवान के लिए , एक मच्छरों के लिए… 

तकलीफ ये है कि…

-भगवान आते नहीं , मच्छर जाते नहीं…

*पेट खाली* है 

और

…….. *योग* करवाया जा रहा है,

*जेब खाली* 

और

……. *खाता* खुलवाया जा रहा है,



रहने का *घर नहीं*

और

……. *शौचालय* बनवाया जा रहा है.



गाँव मे *बिजली नही*

 और

… *डिजिटल India* बन रहा है.



कंपनीया सारी *विदेशी*

               

……..मेक इन *India* कर रहा है.

जाति कि *गंदगी दिमाग मे* है

 और 

….. *स्वच्छ भारत* अभियान चल रहा है.

*आटा* दिनो दिन महंगा हो रहा है,

और

……. *डाटा* सस्ता कर रहे है.



*सचमुच देश बदल रहा है…..!!!*



अगर कुछ सही लगे तो msg को जरूर किसी अन्य को भेजे क्योकि भेजने का आप  को कोई पैसा नही लग रहा है

— ———————————————————-

Sunday, May 20, 2018

 *🍁" प्यार  "🍁*
सभी  करते  है  मगर ...
कोई  दिल  से  करता  है  तो ...
कोई  दिमाग  से  करता  है
[*🍁" दर्द "🍁*
सभी  इंसानो  में  है
मगर ...  
कोई  दिखाता है  तो ...
कोई  छुपाता है .....       *🍁" हमसफर "🍁*
सभी  है  मगर ...
कोई  साथ  देता है  तो ...
कोई  छोड़  देता है ....
 *🍁" अहसास  "🍁*
सबको  होता  है  मगर ...
कोई  मेहसूस  करता  है  तो ...
कोई  समझ नहीं पाता ...
 *🍁" रिश्ता  "🍁*
कई लोगों  से  होता  है, मगर ...
कोई  प्यार  से  निभाता  है  तो ...
कोई  ‬: *🍁" जिंदगी "🍁*
सभी  जीते  हैं,  मगर ...
कोई  सब कुछ आने के
बाद  भी  दुखी  रहते है ,  तो ...
कोई  लुटा के खुश  रहते हैं ..💓

Saturday, May 19, 2018

 *एक पती के सुविचार*

काश तुम शक्कर होती...

कभी तो मीठा बोलती..!!

😜😜😝😝😝
: *एक पत्नी के सुविचार*

काश तुम अदरक होते...

कसम से, जी भर के कूटती..!!

😜😜
🌀 कंपनी भग्वद गीता 🌀

हे पार्थ,

||  तुम पिछली इन्क्रीमेंट का पश्चाताप मत करो ||

|| तुम अगली प्रमोशन की चिंता भी मत करो ||

|| बस अपनी करंट ड्यूटी से ही प्रसन्न रहो ||

|| तुम जब नहीं थे, तब भी ये कंपनी चल रहा थी ||

|| तुम जब नहीं होगे, तब भी ये कंपनी चलती रहेगी ||

|| जो टारगेट आज तुम्हारा है, कल किसी और का था ||

|| वो कल किसी और का होगा ||

|| तुम इसे अपना समझ कर मगन हो रहे हो ||

|| यही तुम्हारी समस्त दुखों का कारण है ||

|| प्रमोशन, इन्क्रीमेंट,छुट्टी, बोनस और इंसेंटिव जैसे शब्द अपने मन से निकाल दो ||

|| फिर तुम कंपनी के और ये कंपनी तुम्हारी होगी ||

🌾🌾🌾🌾🌾🌾
😃😃😃😃😃😃😃😃

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है।😔
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है।😒

सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं।😋
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं
😄😄😜😜😜                                                                dedicated to all private job holders..

Friday, May 18, 2018

थाईलैंड
की एक होटल कंपनी
के मालिक ने,
अपने ग्राहकों के सामने
एक शर्त रखी
कि मगरमच्छों से भरे तालाब में
जो आदमी मगरमच्छों से बचकर
बाहर निकल जाएगा
उसको 5 करोड रुपए इनाम के तौर पर दिया जाएगा
और
अगर उस आदमी को मगरमच्छ ने खा लिया
तो उसके परिवार को दो करोड रुपया दिया जाएगा !

यह सुनकर सभी लोग भयभीत हो गए !
किसी में इतनी हिम्मत नहीं थी कि
वह तालाब में कूद सके !

तभी एक जोरदार आवाज आती है...........
लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया,
यह क्या,
किसी आदमी ने तालाब में छलांग लगा दी थी !

लोगों की सांसे थम गई
और सभी लोग उस आदमी की तरफ देखने लगे !

वह आदमी पूरी तरह से
तालाब में जद्दोजहद कर रहा था !

बिजली की फुर्ती से,
वह पानी को चीर कर आगे बढ़ रहा था !

सभी लोग उसको बहुत ध्यान से देख रहे थे !

अब यह आदमी
मगरमच्छ का निवाला बनेगा !
वह देखो मगरमच्छ उस आदमी के पीछे !

मगर उस आदमी ने हिम्मत नहीं हारी
वह पूरी तरह जद्दोजहद कर रहा था बाहर निकलने की !
तभी वह आदमी पानी को चीरता हुआ,
दूसरे किनारे से बाहर निकल जाता है !

उस आदमी को
पूरी तरह सांस भी नहीं आ रही थी !
सभी लोग भाग कर उसकी तरफ गए !
लोगों ने ताली बजाना शुरू कर दिया !

जब उस आदमी को
थोड़ा होश आया
और उसे पता चल गया
कि वह करोड़पति बन गया है,
उसके मुंह से पहली आवाज निकली,
''पहले यह बताओ मुझे धक्का किसने दिया था ?''

तभी तलाब के पास खड़ी भीड़ में,
एक औरत ने हाथ खड़ा किया !

वह औरत,

उस आदमी की बीवी थी !
उसने कहा,
''तुम काम के तो हो नहीं,
अगर बच गए तो 5 करोड़,
मर जाते तो दो करोड़
दोनों तरफ,
फायदा तो मुझे ही होना था !''

तब से यह कहावत बन गई,
''एक कामयाब व्यक्ति के पीछे,
एक औरत का हाथ होता है'' 😂

😂 😂😂 😂😂 😂😂 😂😂 😂
👊🏻😡

*अगर कोई व्यक्ति बात कहने से पहले गुटखा थूक दे तो...*
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
*समझ लेना चाहिये बात बहुत ज्ञान वाली है..*☝🏻😜
😜🤪😜🤪😜🤪😜🤪😜🤪😜