Saturday, February 24, 2018

2 मार्च होली की  पार्टी का फार्म

नाम :- __________________ आयु :- ____
पता :- ____________________
____________________________
____________________________

घर का फ़ोन नम्बर :- ____________

दारू का प्रकार:- __________________

दारू का ब्रांड :- ___________

किसके साथ पियोगे :

पानी /सोडा / कोक / बर्फ


चखणा :- _____________________

(क्या खाएंगे):- ________________
____________________________


भोजन का प्रकार:- ________________

क्या खायेंगे?:- _________________

पार्टी हेतु सहयोग राशि : रु 1100 मात्र।


हस्ताक्षर






पत्नी की अनुमति आवश्यक है।

पत्नी के हस्ताक्षर


नोट :पार्टी की जगह   2 दिन पहले बताई जायेगी।

पत्नी की अनुमति एवं हस्ताक्षर के बगैर एंट्री नहीं दी जायेगी।

और पत्नी ना हो तो बाप का हस्ताक्षर जरुरी है😂
2 मार्च होली की  पार्टी का फार्म

नाम :- __________________ आयु :- ____
पता :- ____________________
____________________________
____________________________

घर का फ़ोन नम्बर :- ____________

दारू का प्रकार:- __________________

दारू का ब्रांड :- ___________

किसके साथ पियोगे :

पानी /सोडा / कोक / बर्फ


चखणा :- _____________________

(क्या खाएंगे):- ________________
____________________________


भोजन का प्रकार:- ________________

क्या खायेंगे?:- _________________

पार्टी हेतु सहयोग राशि : रु 1100 मात्र।


हस्ताक्षर






पत्नी की अनुमति आवश्यक है।

पत्नी के हस्ताक्षर


नोट :पार्टी की जगह   2 दिन पहले बताई जायेगी।

पत्नी की अनुमति एवं हस्ताक्षर के बगैर एंट्री नहीं दी जायेगी।

और पत्नी ना हो तो बाप का हस्ताक्षर जरुरी है😂

Thursday, February 22, 2018

*परिवर्तन देखिये*

1. पहले शादियों में घर की औरतें खाना बनाती थीं और नाचने वाली बाहर से आती थीं। अब खाना बनाने वाले बाहर से आते हैं और घर की औरतें नाचती हैं।

2- पहले लोग घर के दरवाजे पर एक आदमी तैनात करते थे ताकि कोई कुत्ता घर में न घुस जाये। आजकल घर के दरवाजे पर कुत्ता तैनात करते हैं ताकि कोई आदमी घर में न घुस जाए।

3- पहले आदमी खाना घर में खाता था और लैट्रीन घर के बाहर करने जाता था। अब खाना बाहर खाता है और लैट्रीन घर में करता है।



4- पहले आदमी साइकिल चलाता था और गरीब समझा जाता था। अब आदमी कार से ज़िम जाता है साइकिल चलाने के लिए।
       

चारों महत्वपुर्ण बदलाव हैं !

वाह रे मानव तेरा स्वभाव....
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।

यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
 विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..

          बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
            और दुनिया  आगे चलती है,
         मय्यत मे जनाजा आगे
           और दुनिया पीछे चलती है..

           यानि दुनिया खुशी मे आगे
          और दुख मे पीछे हो जाती है..!

अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल

मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...
Wah re duniya !!!!!
✴ लाइन छोटी है,पर मतलब बहुत बड़ा है ~

उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने ...

और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे ..
〰〰〰〰〰〰
✴  पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है

और.....

बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है

इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं.
〰〰〰〰〰〰
✴  एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,

और

जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
〰〰〰〰〰〰〰〰
✴  नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,

मिठी बात करने वाले तो चापलुस भी होते है।

इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।

और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है...
〰〰〰〰〰〰〰
✴  अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है......

इसीलिये दारू बेचने वाला कहीं नही जाता ,

पर दूध बेचने वाले को घर-घर
गली -गली , कोने- कोने जाना पड़ता है ।
〰〰〰〰〰〰〰〰

✴  दूध वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला ?

पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला कर पीते है ।



Very nice line
इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं
कि उसे "जानवर" कहो तो
नाराज हो जाता हैं और
"शेर" कहो तो खुश हो जाता हैं!
जबकि शेर भी जानवर का ही नाम है
शेयर जरूर करें

Sunday, February 18, 2018

https://bhojpurifilms1.wooplr.com/s/QPkbLcn5L?ref=cp.p.i.f
https://bhojpurifilms1.wooplr.com/s/PhawMQX9C?ref=cp.p.i.f
होली आने वाली है, और इस
बार किसी ने पानी की बचत पर
ज्ञान पेला तो ठीक नहीं  होगा।
.
.
.
.
.
.
.
मैं वही पानी इस्तेमाल करूंगा
जो मैने ठंड में नहीं नहाके
बचाया था।
😜😜😜😎😎😂😂
दोस्त 🍃दोस्त 🍃से🍃 खफा 🍃नहीं 🍃होता,🍃
प्यार 🍃प्यार 🍃से 🍃जुदा🍃 नहीं 🍃होता,🍃
भुला 🍃देना 🍃मेरी 🍃कुछ 🍃कमियों🍃 को,🍃
क्यूंकि 🍃इंसान 🍃कभी रब🍃नहीं 🍃होता

कोन 🌽जाने 🌽कब🌽 मौत 🌽का 🌽पैगाम 🌽आ 🌽जाए,🌽
ज़िंदगी 🌽की 🌽आखरी🌽 शाम🌽 आ 🌽जाए,🌽
हमे 🌽तो 🌽इंतजार🌽 है 🌽उस 🌽शाम 🌽का🌽
जब 🌽हमारी🌽 ज़िंदगी🌽 किसी 🌽के🌽 काम 🌽आ🌽 जाए..🌽


आँखों ☔में ☔दोस्तो ☔जो ☔पानी ☔है
हुस्न ☔वालों ☔की ☔ये ☔मेहरबानी☔ है☔ |
आप ☔क्यों ☔सर☔ झुकाए☔ बैठे☔ हैं☔
क्या ☔आपकी ☔भी☔ यही ☔कहानी☔ है |☔|


तेरी 🍂दोस्ती 🍂ने 🍂बहुत 🍂कुछ 🍂सीखा🍂 दिया,🍂
मेरी 🍂खामोश 🍂दुनिया🍂 को 🍂जैसे 🍂हँसा 🍂दिया,🍂
कर्ज़दार 🍂हूँ 🍂मैं 🍂रब 🍂का,🍂
जिस 🍂ने 🍂मुझे 🍂आप 🍂जैसे 🍂दोस्त 🍂से🍂 मिला🍂 दिया |🍂


कुछ🔥 उलझे 🔥सवालो🔥 से 🔥डरता 🔥हे 🔥दिल🔥
जाने 🔥क्यों 🔥तन्हाई 🔥में 🔥बिखरता 🔥हे🔥 दिल🔥
किसी🔥 को🔥 पाने 🔥कि 🔥अब 🔥कोई🔥 चाहत 🔥न🔥 रही🔥
बस 🔥कुछ 🔥अपनों 🔥को 🔥खोने 🔥से🔥 डरता 🔥हे 🔥ये 🔥दिल🔥


बादल 🌧चाँद 🌧को🌧 छुपा 🌧सकता 🌧है🌧 आकाश 🌧को 🌧नही…🌧….
हम 🌧सबको 🌧भुला🌧 सकते 🌧है🌧 आप🌧 को🌧 नही...


हस्ते 🍀रहें 🍀आप🍀 हजारों 🍀के 🍀बीच 🍀में,🍀
जैसे🍀 हस्ते🍀 हैं 🍀फूल🍀 बहारों 🍀के🍀 बीच🍀 में,🍀
रोशन🍀 हो 🍀आप🍀 दुनिया 🍀में 🍀इस🍀 तरह,🍀
जैसे 🍀होता🍀 है 🍀चाँद 🍀सितारों 🍀के 🍀बीच 🍀में 🍀

तेरा ☄दिल ☄उदास☄ क्यों ☄है?
तेरी ☄आँखों ☄में ☄प्यास ☄क्यों ☄है?☄
जो ☄छोड़ ☄गया ☄तुझे ☄मझदार ☄में☄ ,
उससे ☄मिलने ☄की☄ आस ☄क्यों☄ है ?☄
जो ☄दे ☄गया ☄दर्द☄ ज़िन्दगी☄ भर ☄का,☄
वही☄ तेरे ☄लिए☄ ख़ास☄ क्यों ☄है ☄??
.


चेहरे 🌈की 🌈हंसी 🌈से 🌈ग़म 🌈को🌈 भुला 🌈दो,🌈
कम 🌈बोलो🌈 पर 🌈सब 🌈कुछ 🌈बता🌈 दो.🌈
खुद 🌈ना🌈 रुठों 🌈पर 🌈सब 🌈को🌈 हँसा🌈 दो,🌈
यही 🌈राज 🌈है🌈 ज़िंदगी 🌈का🌈, कि🌈 जियो 🌈और 🌈जीना🌈 सिखा🌈 दो….🌈.