Saturday, May 26, 2018

परेशानी का कोई माप दंड नहीं होता साहब…..

हमारा “Admin” केवल ये सोचकर ही परेशान रहता है कि…

कैमरा गोल होता है
फिर.??
फ़ोटो चौकोनी क्यों आती है!!
हमारा एडमिन एक सुंदर लड़की को हर रोज़ एक गुलाब दिया करता था
लाल गुलाब ? वो हँस के लेती थी एडमिन से…?
? देता रहा बहुत दिनों तक…
फिर उसने कहा “गुलाब के साथ मीठी मिसरी भी लाया करो”…..?
एडमिन उसे वो भी देता रहा रोज़…
रोज़ एक लाल गुलाब और एक मिसरी की डली…??
यूँ ही चलता रहा सिलसिला कुछ हफ़्तों तक…
…फ़िर एक दिन एडमिन ने उसे गुलाब दिया पर
लड़की ने वापस कर दिया तुरंत…?
…और मुस्करा के बोली,
“बस भैया अब और जरुरत नहीँ” “गुलकन्द बन गया है.”?
???????

Wednesday, May 23, 2018

▆▅▄▃▂
यहां भी होगा वहां भी होगा,
अब तो सारे जहां में होगा,
.
.
.
.
.
..
क्या?????
.
.
.
.
.
.
.
.
...
...
.
..
.
.
.
.
आम का ठेला!! ठेला!! ठेला!! ठेला!! ठेला!!
आम का ठेला!! ठेला!! ठेला!! ठेला!! ठेला!!
🍋
🍋🍋
🍋🍋🍋
🍋🍋🍋🍋
🍋🍋🍋🍋🍋
😃😃😃😃😃😃😃😃
🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋
आम भेज रहे हैं आराम से खाना। कहना मत की सिजन में आम नही भेजा
😜कम पड़े तो मेसेज करना फिर भेज देंगे। ये बगीचा अपना ही है
मरीज - डॉक्टर साब जब मै सोता हूँ तो

मेरे सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं

डॉक्टर : ये दवा लो सोने से पहले खा लेना

मरीज  : कल से खाऊंगा सर

आज उनका फाइनल है
😳😳😳😜😜😜

Monday, May 21, 2018

TC - टिकट दिखाओ...

पप्पू - ऐ लो सर...

 TC- अबे ऐ तो पुरानी टिकट है...

पप्पू - तो ट्रेन कौन सी अभी SHOWROOM से निकली है...

😛😛😜😜😂😂😜
छोटे पठान ने पहली बार रोजा रखा

दोपहर होने तक भूख प्यास से परेशान हो गया

फिर उसने एफएम रेडियो पे फोन किया

Ladki बोली ...जी कहिये क्या सुनना पसंद करेंगे आप

वो रो पड़ा और बोला...

बाजी हमको मगरिब की अज़ान सुना दो 😃😃😜😜😜
चाय से  शुरू हुई थी ये सरकार…..

गाय पे अटक गई…

विकास की मम्मी  रास्ते में कही भटक गई…..

 लडकियां भाव खा रही हैं..

लडके धोखा खा रहे हैं…

पुलिस रिश्वत खा रही हैं…

‍♀नेता माल खा रहे हैं….

किसान जहर खा रहा है…

जवान गोली खा रहा है…

कौन कहता है कि भारत भूखा मर रहा है ???

 झाडू वाला मुख्यमंत्री है

चाय वाला प्रधानमंत्री हैं

12वी पास देश की शिक्षा मंत्री हैं

अंगूठा टेक सरपंच

और

हम ग्रेजुएट डिप्लोमा वाले FACEBOOK WHATSAPP पर

ग्रुप-ग्रुप खेल रहे हैं

                     अकेला आदमी

परिवर्तन लाता है

और

शादीशुदा

सब्जी लाता है

जिनको हम चुनते हैं…वो ही हमें धुनते हैं..

चाहे बीवी हो या नेता…दोनो कहाँ सुनते हैं..

 “बुद्धी” का उपयोग करनेवाले जापान में…

603 किमी./घंटा रफ्तार वाली ट्रैन के बाद,

7G की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है…

और इंडिया में   “पढ़े-लिखे”

लोग 

Whatsapp पर 11 लोगों को

”ॐ नम: शिवाय:” भेजकर

फ्री बैलेंस और चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।।



और तो और नही भेजा तो

अप्रिय घटना की चेतावनी ओर दे देते है .

अगरबत्ती दो प्रकार की होती है… –



एक भगवान के लिए , एक मच्छरों के लिए… 

तकलीफ ये है कि…

-भगवान आते नहीं , मच्छर जाते नहीं…

*पेट खाली* है 

और

…….. *योग* करवाया जा रहा है,

*जेब खाली* 

और

……. *खाता* खुलवाया जा रहा है,



रहने का *घर नहीं*

और

……. *शौचालय* बनवाया जा रहा है.



गाँव मे *बिजली नही*

 और

… *डिजिटल India* बन रहा है.



कंपनीया सारी *विदेशी*

               

……..मेक इन *India* कर रहा है.

जाति कि *गंदगी दिमाग मे* है

 और 

….. *स्वच्छ भारत* अभियान चल रहा है.

*आटा* दिनो दिन महंगा हो रहा है,

और

……. *डाटा* सस्ता कर रहे है.



*सचमुच देश बदल रहा है…..!!!*



अगर कुछ सही लगे तो msg को जरूर किसी अन्य को भेजे क्योकि भेजने का आप  को कोई पैसा नही लग रहा है

— ———————————————————-