HI Frindes Good Night so sweet dream
South Hindi Dubbed Movies Hollywood Hindi movie Bollywood bhojpuri movie Stylish star funny blogger entertainment best comedy 2022 new funny joke
Monday, September 14, 2020
Sunday, August 23, 2020
वह एक बिल्डिंग की चालीसवीं मंजिल पर खड़ा हुआ था कि तभी उसके मोबाइल की घंटी बजी। उधर से किसीने कहा – संता, अभी अभी तेरी बीबी प्रीतो एक्सीडेंट में मर गई ….. ! मारे दु:ख के उसने फौरन चालीसवीं मंजिल से ही छलांग लगा दी। जब वह तीसवीं मंजिल के पास पहुंचा, तब उसने सोचा कि ये प्रीतो कौन है ?इसे तो मैं जानता ही नहीं …. बीसवीं मंजिल पर ……. मेरी तो अभी शादी ही नहीं हुई । दसवीं मंजिल पर ……. यार, मेरा नाम तो बंता है, संता नहीं………….. राम नाम सत्य है …..
वह एक बिल्डिंग की चालीसवीं मंजिल पर खड़ा हुआ था कि तभी उसके मोबाइल की घंटी बजी। उधर से किसीने कहा – संता, अभी अभी तेरी बीबी प्रीतो एक्सीडेंट में मर गई ….. !
मारे दु:ख के उसने फौरन चालीसवीं मंजिल से ही छलांग लगा दी। जब वह तीसवीं मंजिल के पास पहुंचा, तब उसने सोचा कि ये प्रीतो कौन है ?इसे तो मैं जानता ही नहीं ….
बीसवीं मंजिल पर ……. मेरी तो अभी शादी ही नहीं हुई ।
दसवीं मंजिल पर ……. यार, मेरा नाम तो बंता है, संता नहीं…………..
राम नाम सत्य है …
संता अपने खेतों पर गया हुआ था। वहां कुंए की जगत पर बैठे एक मेंढ़क से उसकी बहस हो गई।
मेंढ़क – तुम्हारे पास दिमाग नहीं है ।
संता – है ।
मेंढ़क – नहीं है
संता – है ।
मेंढ़क – नहीं है, नहीं है, नहीं है …..
और इतना कहकर मेंढ़क कुंए में कूदगया ।
संता – अरे नहीं है तो नहीं है परइसमें खुदकुशी करने वाली क्या बात थी ……
Wednesday, August 19, 2020
जल्दी से.. रायता पी लेते हो…
ये जो नींद पूरी होने के बाद भी 3 घंटे तक बिस्तर पर मगरमच्छ की तरह पड़े रहते हो ना !
शास्त्रों में इसे ही “आलस्य” कहा गया है। 😂😂
ये रेस्टोरेंट में खाने के बाद जो कनस्तर भरके सौंफ और मिश्री का बुक्का मारते हो ना !!
शास्त्रों में इसे ही “टुच्चापन” कहा है ।।😂😝😜
ये जो ताला लगाने के बाद उसे पकड़ कर खींचते हो ना !!
इसे ही शास्त्रों में ‘भय’ कहा गया है ।।😜😝😂
ये जो तुम WhatsApp पर मैसेज़ भेजने के बाद
बार बार दो नीली धारियाँ चेक
करते हो ना !
इसे ही शास्त्रों में ‘उतावलापन’ कहा है…😂😂
वो जो तुम गोलगप्पे वाले से कभी मिर्च वाला 🙄 कभी सूखा 😬 कभी दही वाला 😑 कभी मीठी चटनी 🙁
वाला माँगते वक़्त उसे “भैया” बोलते हो ना..
बस इसी को शास्त्रों में “शोषण” कहा है 😂😂
फ्रूटी खत्म होने के बाद ये जो आप स्ट्रा से सुड़प-सुड़प करके आखिरी बून्द तक पीने की कोशिश करते हो न….
शास्त्रो में इसे ही “मृगतृष्णा” कहा गया है😜😜
ये जो तुम लोग केले 🍌 खरीदते वक्त, अंगूर 🍇 क्या भाव दिये ? बोल के 5-7 अंगूर खा जाते हो ना……शास्त्रो में इसे ही “अक्षम्य अपराध” कहा गया है। 😂😂😜😜😜😜
ये जो तुम.. भंडारे में बैठकर..
खाते हुए.. रायते वाले को आता देखकर..
जल्दी से.. रायता पी लेते हो….!!
.
.
शास्त्रों में.. इसे भी “छल” कहा गया है !!😂😂
और इस पोस्ट को पढ़कर जो हँसी आती है उसे “सुख” कहा गया है
और आगे फ़ॉर्वर्ड करने से जो आनन्द मिलता है उसे “मोक्ष” कहा गया है
Whatsapp jokes 2020
Whatsapp Status 2020 Hindi me
1) ज़रुरत से ज्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि…
किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो..??
लेने के देने पड़ जायेंगे ।
😝😛😛😛
2) “काम ऐसे करो कि लोग आपको….
.
.
किसी दूसरे काम के लिए बोलें ही नहीं”
😂😂😜😝😃
3) आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढ़िया रहता है, जिसके पंडाल में गर्म पोहा, समोसा जलेबी और अदरक वाली चाय मिले।
वरना ज्ञान तो अब ऑनलाइन उपलब्ध है ।
😃
4) जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा लिया हो,
वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है 😃😃
5) आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है,
जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर किसी और का फोन लगा दें ।
😃😃
6) 😄
आप कितने ही अच्छे काम कर लें, लेकिन लोग उसे ही याद करते हैं,
जो उधार लेकर मरा हो ।😃😃
7) 😃
आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं…
इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है….
और…
बेटी क्या अपलोड कर रही है ।
😃😃
8) 😃
जंगल में चरने गया बैल, दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा पुरुष और ब्यूटी पार्लर में गयी महिला..
जल्दी वापस नहीं आते ।।
😃😃
9) 😃
जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने की ख्वाहिश या कोशिश करते हैं, तो वह चीज
.
.
.
.
उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाने लगती है।
😃😃
10) 😃
एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है
कि कभी कभी चुप 😷 भी रहा करो ।
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं तो चेहरा बेहद हसीन लगता है
😃😃
11) 😃
आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है:
जब बीवी ” नई ” हो
या
बीवी ” नहीं ” हो
😝😜
12) 😃
What’s app का सबसे बड़ा फायदा क्या है ??
बहुत सारी औरतें आपस में बात करती हैं फिर भी आवाज़ ही नहीं होती
😊😊
13) 😊
इतना तो बगुला भी मछली पकड़ने के लिये चोच नहीं निकालता होगा
.
.
.
.
.
.
जितना
.
.
.
.
.
.
लड़किया आजकल सेल्फी लेने के समय होठ निकालती है
😊😊
14) 😊
जीवन में कम से कम एक सच्चा मित्र हमेशा अपने पास रखो
ताकि…..
.
जिस दिन आपके यहाँ तुरई, करेला या लाैकी की सब्जी बने उस दिन उसके घर जाकर खाना खा सको…..। 😜😜😜😜
*ज्ञान समाप्त…..
New jokes Hindi me 2020 whatsapp status
Saturday, August 8, 2020
15 August new jok 2020
🖊️📄🖊️📄संता ने स्कूल से लौट रहे अपने बेटे को रास्ते में ही पकड़ा और दो थप्पड़ जमा दिए. फिर उस पर चिल्लाने लगा – “नालायक! बेवकूफ! तू किसी काम का नहीं है… !”
वहाँ से गुजर रहे एक राहगीर ने यह सब देखा तो पूछ लिया – “भाई, इस तरह बच्चे पर क्यों बिगड रहे हो ?”
संता ने जवाब दिया – “कल इसका रिजल्ट आने वाला है और मैं आज ही एक हफ्ते के लिए शहर से बाहर जा रहा हूँ !”
संता :-- कौन सी कास्ट ( जाति ) के लोग अच्छे नागरिक होते हैं ?
बंता :-- बनिए ……!
संता :-- वो कैसे..?..
बंता :-- हर जगह लिखा होता है, देश के अच्छे नागरिक "बनिए" ! देशभक्त "बनिए"
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
संता ने एक राह चलती अजनबी लड़की से कहा- आपने पहचाना मुझे? लड़की- आप कौन हो? संता- मैं वही हूं जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था।😇😇😇😇
🐶🐺🐶🐶संता को अपना कुत्ता बेचना था. बंता उसे खरीदने वाला था.
.
.
.
.
.
.
बंता - क्या यह कुत्ता वफादार है?
.
.
.
.
.
संता - हां जी, मै इसको तिन बार पहले भी बेच चूका हू, ये इतना वफादार है की हर बार मेरे पास वापिस आ जाता है😇😇😇😇😇
Santa:" Mujhe Kitab Likhne Me.. ek Saal Lag Jata Hai..
.
.
.
.
.
Banta:" Itni Mehnat Kyo Karte Ho 15 Rupaye Me
Likhi Hui Kitab Mil Jati Hai...